छत्तरपुर ने खिताब पर जमाया कब्जा
पाटन : पाटन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सरस्वती नंदकिशोर स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सिजन टू का फाइनल मैच छत्तरपुर व खाटिन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तरपुर को 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी खाटिन की टीम मात्र 89 बनाकर ढेर हो […]
पाटन : पाटन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सरस्वती नंदकिशोर स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सिजन टू का फाइनल मैच छत्तरपुर व खाटिन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तरपुर को 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी खाटिन की टीम मात्र 89 बनाकर ढेर हो गयी.
इस तरह छत्तरपुर ने खाटिन को 10 रन से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उप विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची डीएसपी राधा प्रेम किशोर, विशिष्ठ अतिथि डीएसपी डॉ हिरालाल रवि, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी , आयोजन समिति के अध्यक्ष सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी व चेक देकर सम्मानित किया.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छत्तरपुर के बिट्टू, मैन ऑफ द सिरिज सोनू सिंह, सुपर सिक्सर अनुप कुमार व रोहित कुमार को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विधायक श्री किशोर ने कहा कि गांवों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. यदि इन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा, तो गांव के भी युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. पुलिस उपाधीक्षक डॉ हिरालाल रवि, डीएसपी प्रेम किशोर व आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी संबोधित किया.