छत्तीसगढ़ से आये 3 महिला कलाकारों को बनाया बंधक, सूचना मिलते ही पुलिस ने कराया मुक्‍त

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर छत्तीसगढ़ के आर्केस्ट्रा पार्टी में शामिल तीन महिला कलाकारों को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में बंधक बना लिया गया था. बताया गया कि गुरूवार की रात चियांकी के संजय सिंह का तिलकोत्सव था. संजय सिंह का घर चियांकी के बैगा टोला में है. उसी तिलक में कार्यक्रम पेश करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 9:50 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

छत्तीसगढ़ के आर्केस्ट्रा पार्टी में शामिल तीन महिला कलाकारों को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में बंधक बना लिया गया था. बताया गया कि गुरूवार की रात चियांकी के संजय सिंह का तिलकोत्सव था. संजय सिंह का घर चियांकी के बैगा टोला में है. उसी तिलक में कार्यक्रम पेश करने के लिए छत्तीसगढ़ से आर्केस्ट्रा पार्टी मंगाया गया था.

इसी बीच आर्केस्ट्रा के मालिक के साथ संजय सिंह का पैसे को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में संजय सिंह ने महिला कलाकारों को बंधक बनाकर रख लिया. कहा कि तभी मुक्त करेंगे जब मालिक आकर पैसा वापस करेगा.

शुक्रवार को बंधक बने महिला कलाकारों में से एक ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर डायल किया. घटना की जानकारी दी. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर जिससे सूचना मिली थी उस नंबर को ट्रेस कर वहां तक पहुंची जहां महिला कलाकारों को बंधक बनाकर रखा गया था. वहां से तीनों महिला कलाकारों को पुलिस ने मुक्त कराया साथ ही उन्हें बंधक बनाकर रखने वाले संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया.

एसपी माहथा ने बताया कि महिला कलाकारों के लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छापामारी का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version