दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप
बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के पिपरडीह पंचायत स्थित ठरकिया गांव में सद्दाम हुसैन की पत्नी हाजरा बीबी(22) की मौत कुएं में गिरने से शुक्रवार की दोपहर 11 बजे हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. घटना के […]
बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के पिपरडीह पंचायत स्थित ठरकिया गांव में सद्दाम हुसैन की पत्नी हाजरा बीबी(22) की मौत कुएं में गिरने से शुक्रवार की दोपहर 11 बजे हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. घटना के बाद मृतका के पिता सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के दुद्धी थाना क्षेत्र के दिगुल ग्राम निवासी अब्दुल रहमान ने थाना मे आवेदन देकर मृतका के पति सद्दाम हुसैन, ससुर तराजुद्दीन हुसैन, सास हसीबुन बीबी तथा ननद शबनम खातून पर दहेज की मांग करने तथा मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व ठरकिया के सद्दाम हुसैन से किया था.
शादी के एक साल बाद पुत्री हाजरा से एक लाख रुपये तथा मोटरसाइकिल की मांग कर लाने के लिए मारपीट करते थे. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिन से लगातार हाजरा का ससुराल वाले फोन पर पैसा पहुंचाने की बात कर रहे थे. इधर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.