चेकबुक निकालने के लिए कराया हस्ताक्षर, खाते से निकाल ली राशि

तरहसी : तरहसी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरका के प्रधानाध्यापक सह सचिव समीर कुमार पांडेय ने माता समिति व प्रबंध समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से झूठ बोल कर हस्ताक्षर करवाया और एक लाख 92 हजार रुपये का स्थानांतरण समिति के खाते से निजी खाते में करा लिया. हस्ताक्षर कराते समय सचिव ने समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:55 AM

तरहसी : तरहसी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरका के प्रधानाध्यापक सह सचिव समीर कुमार पांडेय ने माता समिति व प्रबंध समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से झूठ बोल कर हस्ताक्षर करवाया और एक लाख 92 हजार रुपये का स्थानांतरण समिति के खाते से निजी खाते में करा लिया. हस्ताक्षर कराते समय सचिव ने समिति के अध्यक्षों को कहा कि बैंक से चेकबुक लेना है.

इसलिए उनका हस्ताक्षर जरूरी है. समिति के अध्यक्षों ने इस धोखे को नहीं समझा और हस्ताक्षर कर दिया था. सचिव ने बाद में सारे रुपयों की निकासी कर ली. यह राशि छात्रवृत्ति व विद्यालय विकास का था. इस बीच जब समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संयोजिका ने चेकबुक के बारे में पूछा, तो सचिव ने टालमटोल किया. पैसा निकासी की शक होने पर उनलोगों ने इसकी जानकारी मुखिया लता देवी, पंसस पवन प्रसाद गांव के अन्य लोगों को दिया, जिसके बाद लोग बैंक पहुंचे. बैंक कर्मी ने यह बताया कि एक लाख 92 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. तब इस मामले का खुलासा हुआ. इस मामले का पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक में उठाया गया, जिसके बाद तरहसी बीडीओ मोजाहिद अंसारी ने बीइइओ सुरेश चौधरी के नेतृत्व में पांच सदस्य जांच टीम का गठन किया गया और मामले की जांच करायी गयी. जांच के क्रम में राशि निकासी की पुष्टि हो गयी. प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमेश प्रसाद, संयोजिका ऐसा बीबी, उपाध्यक्ष देवंती देवी द्वारा विद्यालय के सचिव पर राशि गबन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराते हुए लिखित आवेदन दिया है.

मामले को गंभीर होता देख सचिव समीर पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मौके पर मुखिया पति बबन प्रसाद, पंसस पवन प्रसाद,उप मुखिया विसनाथ प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष शंभु प्रसाद ,जय चंदन कुमार, सकिंद्र साव, जयवंश प्रसाद, कुणाल कुमार, प्रमोद पासवान, नंदलाल साव, सूरज प्रसाद, गोविंदा कुमार, विश्वनाथ साव,अमित कुमार, रितिक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version