राज्य में 17 उग्रवादियों की संपत्ति जब्त, सीमावर्ती जिलों में होगी पुलिस पिकेट की स्थापना : डीजीपी

पलामू : डीजीपी डीके पांडेय ने मेदिनीनगर में शनिवार को प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में डीजीपी ने कहा राज्य सरकार ‘सुरक्षित झारखंड, विकसित झारखंड’ की मुहिम में पुलिस अपनी सक्रिय भूमिका निभाये. उन्होंने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के साथ विकास का बेहतर वातावरण तैयार हो इस लेकर रणनीति तय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 2:46 PM

पलामू : डीजीपी डीके पांडेय ने मेदिनीनगर में शनिवार को प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में डीजीपी ने कहा राज्य सरकार ‘सुरक्षित झारखंड, विकसित झारखंड’ की मुहिम में पुलिस अपनी सक्रिय भूमिका निभाये. उन्होंने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के साथ विकास का बेहतर वातावरण तैयार हो इस लेकर रणनीति तय की गयी. पलामू प्रमंडल से सटे बिहार और छत्तीसगढ की सीमा पर सुरक्षा बढ़ायी जायेगी, आवश्यकता के अनुसार पुलिस पिकेट की स्थापना की जायेगी. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि उग्रवादियों व अपराधियों के संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

अभी तक पूरे राज्य में 17 उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की गयी है अन्य उग्रवादियों और अपराधियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है उग्रवादियों को मिलने वाले लेवी पर पूर्णत:अंकुश लगे इसकी भी कार्ययोजना तैयार की गयी है.डीजीपी श्री पांडेय ने कहा बीड़ी पत्ता का सीजन है ,ऐसे मे सभी एसपी को कहा गया है. डीएफओ और संवेदक के साथ बैठक करे यदि किसी को सुरक्षा की आवश्यकता है तो उपलब्ध कराये लेकिन किसी परिस्थिति में लेवी की राशि उग्रवादियों तक न पहुँचे इसके लिए भी सक्रियता के साथ कार्य करे बैठक पुलिस के वरीय अधिकारी आरके मल्लिक, अनुराग गुप्ता , संजय लाटकर, पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला , पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा आदि मौजूद थे.

कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने किया सरेंडर, सिर पर था 15 लाख का इनाम

Next Article

Exit mobile version