समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें लाभ : द्विवेदी
मेदिनीनगर : भाजपा नगर मंडल की बैठक बस स्टैंड स्थित एसआर होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष राजहंस अग्रवाल व संचालन महामंत्री छोटू सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि नगर मंंडल के प्रभारी श्यामा द्विवेदी, उप प्रभारी बंसती देवी मौजूद थी. मौके पर श्यामा द्विवेदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना […]
मेदिनीनगर : भाजपा नगर मंडल की बैठक बस स्टैंड स्थित एसआर होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष राजहंस अग्रवाल व संचालन महामंत्री छोटू सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि नगर मंंडल के प्रभारी श्यामा द्विवेदी, उप प्रभारी बंसती देवी मौजूद थी.
मौके पर श्यामा द्विवेदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत कार्यकर्ता बूथ तक जायें. अंतिम व उपेक्षित व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम करें. सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति का विकास करना है. कार्यकर्ता समर्पण भावना के साथ काम करें. संगठन को मजबूत करने के दिशा में बल दिया गया. नगर मंडल अध्यक्ष राजहंस अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मौके पर ओमप्रकाश पप्पू, नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, य गुप्ता, सुधा गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, मनोज प्रकाश, रंजीत, सुधीर, चंदन, उषा रानी, विपुल गुप्ता, संजय भूषण सहित कई लोग मौजूद थे.