इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हूं : आलोक

मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने चैनपुर प्रखंड के बोकया कला नागा बाबा मंदिर परिसर में विकास कार्य योजना की आधारशिला रखी. मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि नागा बाबा मंदिर आस्था का केंद्र है. हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. नागपंचमी के मौके पर मेला का आयोजन होता है. मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:00 AM
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने चैनपुर प्रखंड के बोकया कला नागा बाबा मंदिर परिसर में विकास कार्य योजना की आधारशिला रखी. मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि नागा बाबा मंदिर आस्था का केंद्र है. हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. नागपंचमी के मौके पर मेला का आयोजन होता है. मंदिर परिसर का स्वरूप बदलने की दिशा में पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया गया है.
जनता के भावनाओं के अनुरूप विकास का काम किया जा रहा है. क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने के दिशा में लगातार प्रयासरत है. गांव व टोला को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की योजना सरकार की है. इस दिशा में निरंतर प्रयास हो रहा है. मौके पर भीष्म चौरसिया, मुखिया पति मंटू सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, प्रेमलाल चौधरी, मुनी चौधरी, भरदूल चौधरी, खखनू चौधरी, कृष्णा चौधरी, रणधीर पांडेय, ज्ञानधन चौरसिया, राधेश्याम, संजू चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version