पलामू : लेवी वसूलने आये तीन अपराधी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के दंतटुटा गांव स्थित पत्थर खदान मालिक अंजनी सिंह से लेवी वसूलने आये तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जितेंद्र सिंह, लव कुमार और एहसान अंसारी पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. उनके पास से लोडेड रिवाल्वर, दो मोबाइल फोन बरामद किया […]
मेदिनीनगर : पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के दंतटुटा गांव स्थित पत्थर खदान मालिक अंजनी सिंह से लेवी वसूलने आये तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जितेंद्र सिंह, लव कुमार और एहसान अंसारी पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. उनके पास से लोडेड रिवाल्वर, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि छह अप्रैल को भी लेवी की मांग को लेकर अपराधियों ने अंजनी सिंह के खदान में कार्यरत मजदूरों की पिटाई की थी. वहीं पोकलेन मशीन में आग लगा दी थी. इस घटना के बाद से पुलिस की नजर उक्त खदान पर थी. सोमवार को तीन अपराधी जैसे ही लेवी लेने वहां पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.