रेहला के उसरूला में मारपीट, पांच घायल
विश्रमपुर (पलामू) : होली जुलूस के दौरान सोमवार को रेहला क्षेत्र के उसरूला में दो समुदायों के बीच मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. शांति समिति की बैठक के बाद मंगलवार को पुन: जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ जतिन मिश्र गांव में कैंप […]
विश्रमपुर (पलामू) : होली जुलूस के दौरान सोमवार को रेहला क्षेत्र के उसरूला में दो समुदायों के बीच मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. शांति समिति की बैठक के बाद मंगलवार को पुन: जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ जतिन मिश्र गांव में कैंप कर रहे हैं. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि शांति समिति की बैठक में दोनो पक्षों ने एकजुटता के साथ रहने का निर्णय लिया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को यहां होली का जुलूस निकला था. उसरूला झगरु आ पथ के पास जब जुलूस पहुंचा, तो दो युवकों ने जुलूस के बीच बाइक घुसा दिया. इसी बात को लेकर मारपीट हुई. इस घटना में राजकुमार शर्मा, भोला राम, जीतेंद्र पासवान, मोहम्मद जिलानी अंसारी व नेसार अंसारी घायल हो गये. घायल राजकुमार शर्मा की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.