ePaper

दाता पीर बख्श का सालाना उर्स संपन्न

18 May, 2017 8:16 am
विज्ञापन
दाता पीर बख्श का सालाना उर्स संपन्न

कव्वाली कार्यक्रम में पूरी रात झूमे श्रोता हुसैनाबाद/हैदरनगर : हैदरनगर मुख्य पथ स्थित दाता पीर बख्श के सालाना उर्स के मौके पर कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हैदरनगर के बल्डिहरी गांव निवासी सेठ इब्राहिम के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम के पूर्व सेठ इब्राहिम की ओर से दाता पीर बख्श की […]

विज्ञापन
कव्वाली कार्यक्रम में पूरी रात झूमे श्रोता
हुसैनाबाद/हैदरनगर : हैदरनगर मुख्य पथ स्थित दाता पीर बख्श के सालाना उर्स के मौके पर कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हैदरनगर के बल्डिहरी गांव निवासी सेठ इब्राहिम के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम के पूर्व सेठ इब्राहिम की ओर से दाता पीर बख्श की मजार पर चादरपोशी की गयी. वहीं स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दाता पीर बख्श की मजार के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया.
कव्वाली कार्यक्रम का फीता काटकर उदघाटन विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम, झामुमो नेता सैयद एजाज हुसैन, शेर अली, शाह मोहम्मद खां, डॉ एजाज आलम ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद व विष्वास के साथ अपना प्रतिनिधि चुना है. उसपर खरा उतरने का वह हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने मजार के जीर्णोद्धार के लिए विधायक मद से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक ट्रस्ट बनाया है. ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों का इलाज व गरीब बच्चियों की शादी कराने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 25 मई को हरिहरगंज के सीता उवि के मैदान में 51 जोडों की शादी करायी जायेगी. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में अशोक कश्यप, अजय मेहता, शम्मु हुसैन, दानिश खां, शाहनवाज खां, बबलू हुसैन, वासिफ रसूल, सगिर ,पूर्व मुखिया अभय सिंह, असगर अली शामिल थे. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सुहैल खां, इन्तेखाब खां, एएसआइ सरोज सिंह, कादिर अंसारी व जवानो के अलावा कमेटी के वोलेंटियरों ने संभाले रखा.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar