दोहरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

पत्नी पर था शक, धर्मेंद्र के साथ है अनैतिक संबंध, इसी शक में कर दी दोनों की हत्या छतरपुर (पलामू) : डबल मर्डर कांड के आरोपी उमेश राम उर्फ कुमेश को छत्तरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमेश ने अपनी पत्नी शोभा देवी और गांव के ही धर्मेंद्र राम उर्फ गोरख की हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:24 AM
पत्नी पर था शक, धर्मेंद्र के साथ है अनैतिक संबंध, इसी शक में कर दी दोनों की हत्या
छतरपुर (पलामू) : डबल मर्डर कांड के आरोपी उमेश राम उर्फ कुमेश को छत्तरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमेश ने अपनी पत्नी शोभा देवी और गांव के ही धर्मेंद्र राम उर्फ गोरख की हत्या कर दी थी. उमेश ने दोनों की हत्या इस कारण की, उसे यह शक था कि उसकी पत्नी का अनैतिक संबंध गांव के गोरख के साथ है. बताया जाता है कि उमेश बाहर काम करता था. वह घर पर आया हुआ था.
इसी दौरान सोमवार को वह कहीं से अपने घर वापस लौटा तो देखा की उसके घर में धर्मेंद्र राम उर्फ गोरख आया हुआ है और उसकी पत्नी शोभा उससे बात कर रही थी. यह देखकर उमेश गुस्से में आ गया. पहले उसने अपनी पत्नी को गोली मारी उसके बाद जब धर्मेंद्र उर्फ गोरख भागने लगा तो पीछा कर उसने गोरख को भी गोली मार दी जिससे गोरख गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. हत्या करने के बाद उमेश राम उर्फ कुमेश फरार हो गया था.
छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस इस घटना के आरोपी उमेश उर्फ कुमेश की गिरफ्तारी के लिए छत्तरपुर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया गया था. टीम ने बुधवार को तेलाड़ी मोड़ के समीप उमेश को पकड़ा. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त की गयी देशी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, चाकू और खोखा भी मिला है. पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह बाहर काम कर रहा था.
इसी दौरान करीब एक साल से उसे यह सूचना मिल रही थी कि उसकी पत्नी का अनैतिक संबंध गांव के ही धर्मेंद्र उर्फ गोरख के साथ है. लेकिन उसे लोगों के कही बात पर यकीन नहीं हो रहा था. पहले से ही उसके दिमाग में शक चल रहा था, इसी दौरान सोमवार को जब वह अपने घर गया तो उस दौरान पत्नी शोभा को धर्मेंद्र के साथ देखा तो वह खुद को रोक नहीं सका और हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. छापामारी अभियान में रामायण सिंह, देवनम उरांव, विनोद तिर्की, शहीदा हेम्ब्रम, सुनील डुण्डुनग सहित कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version