गोली चालन में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर : लेस्लीगंज के बसौरा में व्यवसायी विकास जायसवाल पर गोली चालन की जो घटना हुई थी, उसे बंधु शुक्ला के सहयोगियों ने अंजाम दिया था. पलामू पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सुमित कुमार पांडेय उर्फ बिट्टू को पकड़ा है. बिट्टू पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला गांव के संजय पांडेय का पुत्र है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:30 AM
मेदिनीनगर : लेस्लीगंज के बसौरा में व्यवसायी विकास जायसवाल पर गोली चालन की जो घटना हुई थी, उसे बंधु शुक्ला के सहयोगियों ने अंजाम दिया था. पलामू पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सुमित कुमार पांडेय उर्फ बिट्टू को पकड़ा है. बिट्टू पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला गांव के संजय पांडेय का पुत्र है. बिट्टू बंधु शुक्ला का रिश्ते में फुफेरा भाई है. बंधु शुक्ला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलकेडिया गांव का रहने वाला है.
बताया गया कि उसने सीमेंट व्यवसायी विकास कुमार जायसवाल से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. बिट्टू पथरही गांव के विवेक दुबे और एक अन्य के साथ मिल कर रंगदारी का पैसा लेने 15 मई को बसौरा गये थे. इसी दौरान उनलोगों को जब पैसा नहीं मिला, तब विकास जायसवाल पर गोली चला कर फरार हो गया. शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश के आलोक में इस मामले के उदभेदन के लिए टीम का गठन किया गया था. इस टीम में लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, अनि महेंद्र प्रसाद, सअनि उपेंद्र राय को शामिल किया गया था. थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह ने मामले के उदभेदन के लिए सक्रियता के साथ काम किया.
जिस दुकान के पास गोली चली, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था. उसके फुटेज व विकास जायसवाल के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बिट्टू की पहचान की. उसे 19 मई मेदिनीनगर-पांकी मार्ग पर रेड़मा स्थित होंडा शो रूम के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से मोबाइल फोन मिला है.साथ ही उस कपड़े को भी पुलिस ने जब्त किया है, जो घटना के दिन अपराधियों ने पहना था.

Next Article

Exit mobile version