पुलिस ने व्यवसायी को पीटा, बंद रहा पांकी

पांकी (पलामू) : पुलिस की पिटाई से स्थानीय रेडीमेड व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता सोमवार को घायल हो गये. ओमप्रकाश की दुकान पांकी के केडी मार्केट में है. मार्केट के सामने कुछ ठेलेवाले दुकान लगाते हैं, जहां चाट-पकौड़े की बिक्री होती है. सोमवार को दोपहर में करीब 12 बजे ठेलेवाले का किसी व्यक्ति के साथ विवाद हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:35 PM

पांकी (पलामू) : पुलिस की पिटाई से स्थानीय रेडीमेड व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता सोमवार को घायल हो गये. ओमप्रकाश की दुकान पांकी के केडी मार्केट में है. मार्केट के सामने कुछ ठेलेवाले दुकान लगाते हैं, जहां चाट-पकौड़े की बिक्री होती है. सोमवार को दोपहर में करीब 12 बजे ठेलेवाले का किसी व्यक्ति के साथ विवाद हो गया था. विवाद बढ़ता देख ओमप्रकाश ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था.

आरोप है कि इसी दौरान बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और ओमप्रकाश गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय व्यवसायी उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले गये और पुलिस के इस कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतर गये. व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक पांकी की सभी दुकानें बंद रहीं. इस बीच सूचना मिलने के बाद पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने पुलिस कर्मी सुमन चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

एसपी माहथा ने कहा कि उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. यह कार्रवाई इसलिए की गयी, क्योंकि उक्त पुलिस कर्मी ने विधि सम्मत तरीके से मामले को नहीं सुलझाया. इस मामले में घायल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनके दुकान के सामने विवाद हो रहा था. उन्हें लगा कि मामला बढ़ जायेगा. इस नाते उन्होंने आगे बढ़ कर मामले को शांत कराने लगे. पुलिस कर्मी द्वारा व्यवसायी के साथ की गयी कार्रवाई से व्यवसायियों व स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

Next Article

Exit mobile version