आधार सीडिंग करायें, तो लाभ मिलेगा

मेदिनीनगर : जनवितरण प्रणाली के दुकान से जिन कार्डधारियों को अनाज मिलता है, उन्हें मई माह के अंत तक आधार सीडिंग कराना जरूरी है. जिन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं करायी जायेगी, उन्हें जून माह से अनाज व अन्य कोई लाभ प्राप्त नहीं कर पायेंगे. यह निर्णय पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 9:33 AM
मेदिनीनगर : जनवितरण प्रणाली के दुकान से जिन कार्डधारियों को अनाज मिलता है, उन्हें मई माह के अंत तक आधार सीडिंग कराना जरूरी है. जिन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं करायी जायेगी, उन्हें जून माह से अनाज व अन्य कोई लाभ प्राप्त नहीं कर पायेंगे. यह निर्णय पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न आपूर्ति विभाग की बैठक में ली गयी.
सोमवार को उपायुक्त श्री कुमार ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में इ पॉस मशीन द्वारा अनाज वितरण कार्य के साथ-साथ जनवितरण प्रणाली के दुकानें पंचायत भवन में स्थानांतरित करने की योजना पर चर्चा की गयी. साथ ही दाल भात योजना की भी समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि दाल-भात केंद्र पर दाल-भात के साथ सोयाबीन का सब्जी देना अनिवार्य है. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जहां भी दाल-भात केंद्र चल रहा है, वहां साफ-सफाई पर भी ध्यान रखा जाये. अपेक्षित साफ सफाई हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाये. इ-पॉश मशीन के माध्यम से ही अनाज का वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया.
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि लाभुकों को ससमय अनाज मिले, इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी है. बैठक में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version