कांग्रेस व भाजपा ने राज्य को लूटा

सभा के साथ ही झाविमो ने चुनावी बिगुल फूंका शिवाजी मैदान में झाविमो की चुनावी सभा मेदिनीनगर : झाविमो केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को कांग्रेस व भाजपा ने लूटने का समझौता कर लिया है. गरीब, बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया गया. खनिज संपदा होने के बाद भी प्रदेश की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 4:55 AM

सभा के साथ ही झाविमो ने चुनावी बिगुल फूंका

शिवाजी मैदान में झाविमो की चुनावी सभा

मेदिनीनगर : झाविमो केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को कांग्रेस व भाजपा ने लूटने का समझौता कर लिया है. गरीब, बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया गया. खनिज संपदा होने के बाद भी प्रदेश की जनता गरीबी का दंश ङोल रही है. राज्य में झाविमो 14 सीटों पर अपना प्रत्याशी चुनाव जितने के लिए उतारा है. राज्य की जनता ने झाविमो को साथ दिया, तो झारखंड की हुकूमत अब दिल्ली पर चलेगी. श्री मरांडी बुधवार को आयोजित शिवाजी मैदान में पलामू संसदीय सीट के मोरचा प्रत्याशी घूरन राम के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा व संचालन तारकेश्वर आजाद व जितेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.

चुनावी सभा में पलामू व गढ़वा से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की आवाज को भाजपा व कांग्रेस ने नहीं उठाया, बल्कि घोटाला व भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर दोनों पार्टी संसद को चलने नहीं दिया. एक-दूसरे पर आरोप लगा कर संसद को ठप करा देते है. दोनों दल भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होने देना चाहते है. भाजपा व कांग्रेस ने दिल्ली से झारखंड का सरकार चलाया. राज्य की गरीबी की चिंता नहीं रही. ऐसे चेहरों को पहचानना,समझना होगा. ऐसे लोगों से सावधान होना होगा. श्री मरांडी ने कहा कि अप्रत्याशित भीड़ बताने के लिए काफी है कि इस सीट से घूरन राम ऐतिहासिक जीत दर्ज करायेंगे. श्री मरांडी ने आमलोगों से अपील किया कि झाविमो प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये.

Next Article

Exit mobile version