एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

मेदिनीनगर : सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. साइंस संकाय में कूल 149 व कॉमर्स में 96 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जो परीक्षा परिणाम आया है, उसके मुताबिक साइंस में 149 परीक्षार्थियों में से 142 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 96 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 9:40 AM
मेदिनीनगर : सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. साइंस संकाय में कूल 149 व कॉमर्स में 96 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जो परीक्षा परिणाम आया है, उसके मुताबिक साइंस में 149 परीक्षार्थियों में से 142 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
वहीं कॉमर्स में 96 में से 85 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. साइंस में रोशन कुमार रंजन ने 94 प्रतिशत अंक लाया है, जबकि साइंस में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में सुरुचि गोयल 93.4, विशाल आदित्य 93, हिमानी जोरीहार 92, ऋचा कुमारी 91.2, अकृति आर्य 91, तेजस गुप्ता 92.2, प्रियांशु कुमार 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी तरह कामर्स में करण सिंह सोड्ढा 92, सिंधु झा मालवीय 91, शिवांगी कुमारी चंद्रा 91, पूर्णिमा कुमारी ने 90.4 प्रतिशत अंक लाया है. विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्राचार्य वीके पांडेय ने प्रसन्नता जाहिर की है.
उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के मेहनत और शिक्षकों के कार्य के प्रति सर्म्पण के भाव को दिया है. कहा है कि यदि लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर मेहनत किया जाये, तो सफलता मिलती है. स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. यह प्रसन्नता का विषय है.

Next Article

Exit mobile version