24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : बीड़ी पत्ता जलाने की योजना बना रहे टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू पुलिस ने टीपीसी टू के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव से की गयी है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि टीपीसी टू के उग्रवादी इलाके में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी लेने के लिए सक्रिय है. लेवी उन तक पहुंचे […]

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू पुलिस ने टीपीसी टू के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव से की गयी है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि टीपीसी टू के उग्रवादी इलाके में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी लेने के लिए सक्रिय है. लेवी उन तक पहुंचे इसके लिए पहले उनलोगों ने दहशत फैलाने के लिए एक बीड़ी पत्ता के खलिहान में आग लगाने की योजना तैयार की थी, ताकि इस घटना के बाद ठेकेदार भय में आकर उनलोगों से संपर्क करें.

लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादियों की यह योजना विफल हो गयी और पुलिस ने खलिहान में आग लगाने जा रहे तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद रामगढ़ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था.

उग्रवादियों ने बाघी गांव के बीड़ी पत्ता के खलिहान में आग लगाने जा रहे थे तभी उग्रवादियों को घेरने के लिए वहां पुलिस बैठी थी. सोमवार की रात 12 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे और कुछ पैदल थे. उनलोगों ने खलिहान से कुछ दूर पर गाड़ी रोक दी और वाच करने लगे. उसके बाद उनलोगों को लगा कि कोई नहीं है तो वे लोग आगे बढ़े.

इसी दौरान जब वे लोग कुछ नजदीक आये और कार्रवाई को अंजाम देने का प्रयास किया तभी पुलिस उनलोगों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी. तब उनलोगों को एहसास हो गया कि पुलिस यहां पहुंच गयी है. उसके बाद उनलोगों ने मुंशी ईश्वरी सिंह व राजमुनी सिंह को लक्ष्‍य कर गोली चला दी उसके बाद भागने लगे.

पुलिस ने दौड़ाकर तीन उग्रवादियों को पकड़ा. पकड़े गये उग्रवादियों में चंदन कुमार, बीरज भुईयां, मो. आरिफ का नाम शामिल है. तीनों रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस अधीक्षक श्री माहथा के अनुसार तीनों उग्रवादी रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जबकि इसमें शामिल महेंद्र सिंह खरवार, अजय साव उर्फ रौशन जी, अभय यादव उर्फ सकेंद्र यादव, देवा खरवार उर्फ मुखदेव सिंह, परदेशी यादव सहित अन्य दो लोग भागने में सफल रहे.

उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो लीटर केरोसिन, दो मोटरसाईकिल व दो माचिस के डब्बे बरामद किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक डा. हीरालाल रवि, रामगढ़ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें