बंदी से 20 लाख का कारोबार प्रभावित

हैदरनगर : माओवादी बंदी में हैदरनगर शहर के सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान का ताला सुबह से ही नहीं खुला. वहीं वनांचल ग्रामीण, एसबीआइ बैंक और डाकघरों के शाखा के शटर गिरे रहे. इससे बैंकों, डाकघरों में लेनदेन नहीं होने से करोड़ों रुपये का करोबार प्रभावित बताया जाता है. वहीं बाजारों के बंद होने से करीब 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:33 AM
हैदरनगर : माओवादी बंदी में हैदरनगर शहर के सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान का ताला सुबह से ही नहीं खुला. वहीं वनांचल ग्रामीण, एसबीआइ बैंक और डाकघरों के शाखा के शटर गिरे रहे. इससे बैंकों, डाकघरों में लेनदेन नहीं होने से करोड़ों रुपये का करोबार प्रभावित बताया जाता है. वहीं बाजारों के बंद होने से करीब 20 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ.
सड़क मार्ग सूनी रहने और ऑटो से लेकर छोटी बड़ी यात्री वाहनों के बंद होने से इनकी रोजी रोटी तो मारी ही गयी. साथ यात्रियों को गंतव्य तक आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं रेल यातायात सामान्य दिखा. हालांकि बंदी को लेकर रविवार से ही हुसैनाबाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने सभी थाना, ओपी प्रभारी को आवश्यक आदेश देते हुए गश्त जारी रखने को कहा है. हैदरनगर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक के अनुसार बंदी के मद्देनजर पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. स्थिति सामान्य है और कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version