profilePicture

हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

सीबीएसइ 12वीं का परिणाम विज्ञान में तसकीन निशांत 91.4 व वाणिज्य में आदित्य राज 92.4 प्रतिशत के साथ टॉपर मेदिनीनगर : चियांकी में स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल पब्ल्कि स्कूल का सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है. विज्ञान संकाय में तसकीन निशांत ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:36 AM
सीबीएसइ 12वीं का परिणाम
विज्ञान में तसकीन निशांत 91.4 व वाणिज्य में आदित्य राज 92.4 प्रतिशत के साथ टॉपर
मेदिनीनगर : चियांकी में स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल पब्ल्कि स्कूल का सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है. विज्ञान संकाय में तसकीन निशांत ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है. जबकि गौरव कुमार को 90.2 रितेश कुमार सिन्हा को 87.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे है. इसी तरह वाणिज्य संकाय में आदित्य राज ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टाप हुआ है. इस संकाय में मानसी पांडेय ने 86.8 व अंशु कुमारी ने 84.2 प्रतिशत अंक लाया है. बताया गया कि विद्यालय के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. 80 से अधिक परीक्षार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.
विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के चेयरमैन ज्ञान शंकर, निदेशक संगीता शंकर ने प्रसन्नता जाहिर की है. कहा है कि शिक्षकों के परिश्रम, विद्यार्थियों की लगन के कारण विद्यालय के बच्चों ने अपेक्षित सफलता पायी है. विद्यालय में शिक्षा का बेहतर वातावरण कायम रहे. विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत करें. इस तरह का वातावरण कायम रखने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version