हमें नहीं मिलती वाजिब मजदूरी

मेदिनीनगर : मंगलवार को झारखंड सहिया संघ के बैनर तले स्वास्थ्य सहिया ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली व प्रदर्शन किया. संघ की सदर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वासथ्य सहिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भवन के पास प्रदर्शन किया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:23 AM
मेदिनीनगर : मंगलवार को झारखंड सहिया संघ के बैनर तले स्वास्थ्य सहिया ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली व प्रदर्शन किया. संघ की सदर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वासथ्य सहिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भवन के पास प्रदर्शन किया. इसके बाद 11 सूत्री मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री के नाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया. संघ की अध्यक्ष श्रीमति श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए सहिया एक कड़ी के रूप में काम करती है.
बदलते परिवेश में सहिया कठिन परिश्रम कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ आम आदमी तक पहुंचाती है. लेकिन उनके परिश्रम के अनुरूप सुविधा व मजदूरी नहीं मिलती. सरकार के उदासीन रवैया के कारण सहिया साथियों में रोष व्याप्त है.
जो मांग पत्र सौंपा गया है, उसमें कहा गया है कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज, जांच दवा का व्यवस्था करने, जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य भत्ता का समय पर भुगतान करने, साहिया को प्रत्येक माह 10 हजार रुपये मानदेय देने व 10 लाख का बीमा व मुआवजा दिया जाये. एनएचएम के अंतर्गत काम करने वाले सभी कर्मियों को स्थायी किया जाये. झारखंड राज्य के सहिया कार्यक्रम संरचना को रोल मॉडल के रूप में देश में लागू किया जाये. रैली व प्रदर्शन में संघ के सचिव बिंदु देवी, ललिता देवी, गीता देवी,सरिता देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, प्रीति देवी, आरती देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version