सात घरों से कटा पानी का कनेक्शन

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा पानी चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सदर प्रखंड के सुदना पूर्वी पंचायत के गायत्री नगर इलाके में जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के टैक्स दरोगा प्रदीप कुमार मेहता कर रहे थे. दंडाधिकारी के रूप में सिंचाई विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:24 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा पानी चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सदर प्रखंड के सुदना पूर्वी पंचायत के गायत्री नगर इलाके में जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के टैक्स दरोगा प्रदीप कुमार मेहता कर रहे थे. दंडाधिकारी के रूप में सिंचाई विभाग के गुण नियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता अखिलेश सिंह मौजूद थे.जांच दल के लोगों ने 16 घरों में पानी कनेक्शन की जांच की.
इस दौरान एक ही रास्ते में सात घरों में पानी का अवैध कनेक्शन पाया गया. दंडाधिकारी के निर्देश के बाद परमेंद्र कुमार दुबे, संतोष पांडेय, अनिता देवी, मुरली पांडेय, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, महावीर पाल, आलोक श्रीवास्तव का अवैध कनेक्शन हटा दिया गया. दंडाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि अवैध कनेक्शन लगाकर व मोटर द्वारा पानी की चोरी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट उत्पन्न हो गया है. शहरी जलापूर्ति योजना के कनेक्शनधारियों को पानी नहीं मिल रहा है.
पानी का अवैध कनेक्शन एवं मोटर के द्वारा जल दोहन करने से ही यह स्थिति बनी है. इसके खिलाफ नगर पर्षद प्रशासन अभियान चला रही है.जांच दल में नगर पर्षद कार्यालय के सहायक धीरज कुमार, तहसीलदार रवींद्र सिंह, हसनैन खां, गंगासागर राम, पवन मेहता,पलम्बर नवलेश सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version