सिंजो रिलायंस टावर के समीप तालाब के पास गड्ढे में मिली बच्ची
मनिका : मनिका में एक बार फिर एक मां ने अपनी ममता तार-तार कर दी. लगभग एक सप्ताह के नवजात बेटी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंजो रिलायंस टावर के समीप तालाब के पास गढ़े में फेंक दिया.
ग्रामीणों ने सुबह में शौच जाने के क्रम में वहां बच्चे को रोता पाया. तब इसकी जानकारी आसपास के अन्य लोगों को भी दी गयी. सूचना मिलने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. बच्ची को चीटियों ने काट कर जख्मी कर दिया था. ग्रामीणों के सहयोग से नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. इलाज के बाद ही अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कच्छप ने बच्ची के लालन –पालन का जिम्मा ले लिया. इसके बाद उस नवजात को ममता की छांव एक बार फिर मिल गयी. शिशु के इलाज के बाद ही सारी सुविधा डॉक्टर दंपती द्वारा उपलब्ध कराया जाने लगा. दंपती के घर में संतान नहीं होने के कारण घर में खुशी का माहौल है.
प्रभारी श्री कच्छप की पत्नी निर्मला केरकेट्टा बच्ची का ख्याल रख रही हैं. प्रभारी के इस साहसिक कदम के लिए लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है. श्री कच्छप ने कहा कि बच्ची को बेहतर शिक्षा व सुविधा देकर उसे सफलता की ऊंचाई तक पहुंचायेंगे. बच्ची मिलने की सूचना पर अस्पताल में लोगों का तांता लग गया. कई लोगों ने बच्ची को देख कर उसकी मां को भी कोसा.