सार्जेंट मेजर व थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण

मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो व शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है. एसपी 27 मई की रात शहर थाना गये थे. जब एसपी श्री माहथा शहर थाना पहुंचे तो थाना परिसर में अंधेरा था. बिजली कटी थी, जेनरेटर भी बंद था. यह स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:33 AM
मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो व शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है.
एसपी 27 मई की रात शहर थाना गये थे. जब एसपी श्री माहथा शहर थाना पहुंचे तो थाना परिसर में अंधेरा था. बिजली कटी थी, जेनरेटर भी बंद था. यह स्थिति देखकर एसपी श्री माहथा आश्चर्यचकित रह गये थे. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सार्जेंट मेजर व थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. एसपी ने यह जानना चाहा है कि आखिर सारी व्यवस्था उपलब्ध रहने के बाद भी ऐसी स्थिति क्यों? बिजली कटी है यह बात समझ में आती है.
जेनरेटर है, पर्याप्त डीजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जेनरेटर भी ठीक स्थिति में है, फिर भी अंधेरा होना कई सवाल खड़ा कर रहा था. ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा. स्पष्टीकरण आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. पिकेट व थानों में होगी बेहतर प्रकाश की व्यवस्था : पलामू का जो थाना व पिकेट सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित है वहां पर प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी.
इसे लेकर पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने मुख्यालय को रिपोर्ट ‍भेजी है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आठ थाना और पिकेट में लाइट की व्यवस्था की जायेगी ताकि रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. जिन थाना व पिकेटों में बेहतर व्यवस्था की जा रही है उसमें महुडंड, ताल, नौडीहाबाजार, सरईडीह, मनातू, चक, कुहकुह, काला पहाड़ के नाम शामिल है.