मेदिनीनगर : एक से 31 जुलाई तक कोई मतदाता छूटे नहीं, विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत युवा जिनकी उम्र 18 से 21 के बीच है और उनका नाम मतदाता सूची से जुड़े. साथ ही मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि है, तो उसका भी निराकरण किया जायेगा.
गुरुवार को पलामू उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में यह अभियान चलेगा.
इस अभियान के तहत सभी योग्य व्यक्ति खासकर युवा जिनकी उम्र 18 से 21 के बीच है, उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित किया जायेगा. इसके लिए प्रपत्र छह में आवेदन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कोई भी व्यक्ति प्रपत्र छह आवेदन के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,डाक, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोटल, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इसके अलावा इस अभियान के तहत बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन का भी कार्य करेंगे. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि अॉनलाइन भी आवेदन किये जा सकते है.
प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से भी अप्लाइ की जा सकती है. नये नाम जोड़ने के साथ-साथ वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम हटाये जायेंगे. इसके लिए सरकारी कार्यालयों से जो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं, उसके आधार बनाकर सूची से नाम भी हटाये जायेंगे. साथ ही वैसे व्यक्ति जिनका दो जगह पर नाम है, उन्हें भी एक जगह का नाम हटाना चाहिए. क्योंकि किसी भी मतदाता का दो जगह पर नाम रहना कानून अपराध है. डीसी श्री कुमार ने बताया कि जिनके पास पुराना पहचान पत्र है, उसे वह नया करा सकते है.
इसके अलावा पहचान पत्र में जो खराब तसवीरें है, उसे सुधारने के लिए भी कार्य चल रहा है. जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक एक विधानसभा में करीब 60 हजार ऐसे पहचान पत्र हैं, जिनकी तसवीर से सु स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, उसे बदला जा रहा है. इसे लेकर भी कार्य जारी है. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी मौजूद थे.
