परीक्षा प्रश्नपत्र लीक का मामला : प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

तरहसी कॉलेज में बीकॉम पार्ट थ्री परीक्षा प्रश्नपत्र लीक का मामला सील पैकेट खोल परीक्षा नियंत्रक ने निकाल लिया था एक प्रश्नपत्र मेदिनीनगर : पलामू में बीकॉम स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में तरहसी काॅलेज के प्राचार्य अरुण तिवारी, परीक्षा नियंत्रक प्रतीक कुमार सिन्हा व ओपी मिश्रा पर प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 9:31 AM
तरहसी कॉलेज में बीकॉम पार्ट थ्री परीक्षा प्रश्नपत्र लीक का मामला
सील पैकेट खोल परीक्षा नियंत्रक ने निकाल लिया था एक प्रश्नपत्र
मेदिनीनगर : पलामू में बीकॉम स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में तरहसी काॅलेज के प्राचार्य अरुण तिवारी, परीक्षा नियंत्रक प्रतीक कुमार सिन्हा व ओपी मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर एसडीओ नैंसी सहाय की सक्रियता के कारण इस मामले का खुलासा हुआ है.
एसडीओ नैंसी को गुरुवार को यह सूचना मिली थी कि तरहसी के सुखदेव सहाय, मधेश्वर सहाय डिग्री काॅलेज में बीकॉम पार्ट थ्री के सातवें पेपर टैक्स एंड लॉ काउंटिंग की जो परीक्षा हो रही है उसका प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया है. सूचना मिलने पर वह कॉलेज पहुंची और मामले की जांच की. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्नपत्र के पैकेट के संबंध में पूछताछ की, तो पता चला कि परीक्षा नियंत्रक प्रतीक कुमार सिन्हा के पास एक पैकेट चला गया है.
जो डालटनगंज में रहते है. जब प्रतीक सिन्हा वहां पहुंचे, तो उन्होंने एसडीओ के सामने कबूल किया कि एक पैकेट गलती से उनके पास चला गया था. लेकिन उसे उन्होंने खोला नही है. लेकिन जब पैकेट प्रतीक ने उपलब्ध कराया तो पाया गया कि उसे खोला गया है और फिर उसे चिपका दिया गया है ताकि किसी को पता न चले. प्रश्नपत्र का पैकेट खोल कर जब एसडीओ ने गिनती की तो उस पॉकेट में दस की जगह नौ प्रश्न पत्र ही मिले. इसके बाद उक्त तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
दे दी गयी है रिपोर्ट
एसडीओ नैंसी सहाय ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी गयी है. जो साक्ष्य मिले हैं उससे स्पष्ट हो चुका है प्रश्नपत्र लीक हुआ है. जो कुछ वहां देखने को मिला उससे सब कुछ स्पष्ट हो चुका है. जांच के दौरान विवि के परीक्षा नियंत्रक विजय प्रसाद भी थे.
कोचिंग सेंटर की भी जांच
एसडीओ नैंसी सहाय ने तरहसी के बाद शहर के गोस्वामी कोचिंग सेंटर की भी जांच की गयी. इस सेंटर के संचालक के खिलाफ शिकायत मिली है कि वह प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार कर वाट्सअप के माध्यम से पैसे लेकर छात्रों को उपलब्ध कराता है.
जब उसके मोबाइल और कंप्यूटर की जांच की गयी तो पाया गया कि बी कॉम के नाम से उसने वाट्सअप ग्रुप बनाया है. हालांकि उस पर जो बातचीत हुई थी उसे डिलिट कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि चार्ट को रिस्टोर कराया जा रहा है. मामले का खुलासा शीघ्र हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version