रहमानिया उवि की टॉपर बनीं दो बहनें

हैदरनगर : थाना के रहमानिया उवि से मैट्रिक परीक्षा में हैदरनगर के शिक्षक अब्दुल रहीम की पुत्री सुफिया इरम ने अपने रहमानिया उच्च विद्यालय में 88.6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं उनकी सगी बहन सना सदफ ने भी रहमानिया उच्च विद्यालय में 86.8 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:30 AM
हैदरनगर : थाना के रहमानिया उवि से मैट्रिक परीक्षा में हैदरनगर के शिक्षक अब्दुल रहीम की पुत्री सुफिया इरम ने अपने रहमानिया उच्च विद्यालय में 88.6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
वहीं उनकी सगी बहन सना सदफ ने भी रहमानिया उच्च विद्यालय में 86.8 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. दोनों लड़कियों के स्कूल में टॉप करने पर माता पिता व मुहल्ले के लोगों में खुशी है. दोनों लड़कियों ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखने व माता पिता के सपनों को साकार करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version