मेदिनीनगर के लड़के का कमाल, यू- ट्यूब चैनल से लाखों की कमाई
।।सैकत चटर्जी।। मेदिनीनगर : यू ट्यूब चैनल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा है. महानगरों में युवा इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं. अब इस तकनीक का फायदा झारखंड के छोटे -छोटे शहरों के युवाओं को भी मिल रहा है. मेदिनीनगर निवासी सागर कुमार को इसमें कामयाबी मिली है. सागर कुमार ‘अजब-गजब’ नाम […]
।।सैकत चटर्जी।।
मेदिनीनगर : यू ट्यूब चैनल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा है. महानगरों में युवा इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं. अब इस तकनीक का फायदा झारखंड के छोटे -छोटे शहरों के युवाओं को भी मिल रहा है. मेदिनीनगर निवासी सागर कुमार को इसमें कामयाबी मिली है. सागर कुमार ‘अजब-गजब’ नाम से एक यू ट्यूब चैनल चला रहे हैं.मेदिनीनगर के निमिआ निवासी सागर इस यू -ट्यूब चैनल से शोहरत के साथ -साथ अच्छी आमदनी भी कर रहे हैं.
अपने निर्माण काल से लेकर अजब-गजब की कहानी बिलकुल करिश्माई रहा है. इसके जरिये सागर कुमार न सिर्फ लाखो की कमाई कर चुके है बल्कि यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर प्ले बटन रिवार्ड से नवाज़ा है. प्रभात खबर से खास बातचीत के क्रम में श्री कुमार ने बताया की जब उन्होंने पहली बार स्मार्ट फ़ोन ख़रीदा और उसमे यूट्यूब चैनल देखना शुरू किये तभी से उन्हें लगता की ऐसी कुछ काम करना चाहिए जिससे इस चैनल के जरिये शोहरत और दौलत दोनों मिले.
कुछ इसी सोच को लेकर वे मोहल्ले के बच्चो को इकट्ठा कर कुछ-कुछ वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालना शुरू कर दिया. प्रारम्भ में तो लोगो ने इसे नकार दिया पर वे हिम्मत नहीं हारे. इसी दौरान वनांचल ग्रामीण बैंक में उनकी नौकरी लग गयी. अब श्री कुमार नौकरी के साथ साथ अपना शौक को भी पूरा करने में जोर शोर से लग गए. कैसे कोई काम आसानी से किया जा सके इसे लेकर उन्होंने ‘हाउ टू मेक’ सीरीज़ का टेक्निकल वीडियो बनाना शुरू किया.
यही से अजब-गजब चैनल में करिश्माई बदलाव आया और देखते ही देखते इसकी सब्सक्राइबर की संख्या लाखो पहुंच गया मार्च 2016 से लेकर अबतक दो लाख बीस हज़ार लोगो ने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है. इस चैनल में श्री कुमार के बनाये 101 वीडियो फिल्म है, जिसके जरिये वे अभी तक एक लाख साठ हज़ार रुपये कमा चुके है. उनके द्वारा बनाये गए फिल्म दो से पांच मिनटों का है. शालिग्राम पांडेय और सीता देवी के पुत्र श्री कुमार अपने इस सफलता का श्रेय परिवार और दोस्तों को देते है. उन्होंने कहा की आजकल नेट युग में जब आपके पास एक नई सोच हो और उसे करने का जूनून हो तो सफल होना निश्चित है.