पांकी विधायक ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को दिया उपहार फोटो 21 डालपीएच- 11 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने बुधवार को नीलांबर पीतांबरपुर स्थित मौर्या फार्म हाउस में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकों को उपहार भेंट किया. मौके पर विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने महिलाओं के साथ छल किया है. वर्तमान सरकार के सौतेला व्यवहार के कारण महिलाओं को अधिकार नहीं मिल सका. आज झारखंड की महिलाएं अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रही हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया साथी को स्थाई करने और मानदेय में बढ़ोतरी का काम किया जायेगा. झारखंड में भाजपा की सरकार बननी तय है. भाजपा इस बार राज्य में 55 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और बहुमत से सरकार बनायेगी. भाजपा ने संविदा कर्मियों को स्थाई करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा रखी है. सरकार बनते ही इस पर अमल किया जायेगा. विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि पूर्व विधायक के द्वारा महिलाओं को ठगा गया. आज तक पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं के प्रति कोई कार्य नहीं किया. पांकी के जनता पूर्व विधायक के काले कारनामे से अवगत हैं, अब उनके झांसे में यहां के जनता पड़ने वाली नहीं है. विधायक ने कहा कि दो साल कोरोना का दंश झेलना पड़ा, तीन साल उन्हें काम करने का मौका मिला. जिसमें पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची गयी. क्षेत्र में विकास भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए जनता से एक बार फिर समर्थन मांगा है. मौके पर बच्चन ठाकुर, दिलीप चौधरी, अजय पासवान, निर्मल मेहता, मंदीप मेहता , महेंद्र कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है