16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में आंधी से काफी नुकसान

आंधी से कई बिजली टावर, खंभे व तार गिरे, ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे से बिजली गुल

मेदिनीनगर.

पलामू जिले में शनिवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक आयी आंधी-बारिश से सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. कई घरों की एसबेस्टस शीट उड़ गयी. आंधी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी. जो रविवार को समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो सकी थी. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं रविवार की शाम करीब 5:15 बजे भी तेज हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि कुछ देर बाद बारिश बंद हो गयी. आंधी-बारिश से फसलों के साथ-साथ आम के मंजर व महुआ के फूल झड़ गये. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. नावा बाजार इलाके में शनिवार की देर रात तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवा के कारण कई छोटे-बड़े पेड़ गिर गये. कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने से जाम की स्थिति हो गयी. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. तेज हवा से कई घरों एवं दुकानों की एसबेस्टस शीट उड़ गयी. छत उड़ने से गरीब लोग काफी परेशान हैं. वहीं आंधी के बाद क्षेत्र की बिजली भी बाधित है. पाटन में भी आंधी-बारिश से कई घरों की छत उड़ गयी. इससे घरवालों को काफी नुकसान हुआ है. आंधी-बारिश से सब्जी व दलहन फसल को भी क्षति हुई है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं. पड़वा में आंधी-पानी के बाद बिजली पूरी तरह बाधित है. आंधी से कई पेड़ उखड़ गये. वहीं कई घरों की छत उड़ गयी है. नौडीहा बाजार प्रखंड में भी आंधी-बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान होने से किसान मायूस है. पांकी प्रखंड के पांकी बाजार में भी आंधी से छोटे दुकानदारों की झोपड़ीनुमा दुकान उड़ गयी. वहीं फसल की क्षति पहुंची है. वनखेता में मुर्गीफार्म की छत उड़ गयी. मुर्गी पालक रवींद्र सिंह ने बताया कि घटना में करीब एक लाख का नुकसान हुआ है.

छतरपुर में तीन बिजली टावर क्षतिग्रस्त

आंधी से दुकान और घरों में लगे बोर्ड व करकट उड़ गये. वहीं बिजली के खंभे व तार टूट कर गिरने से बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने के कारण इन्वर्टर के जवाब देने से मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गये हैं. वहीं बिजली गुल रहने से मोटर पंप नहीं चलने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि तेज हवा के कारण तीन टावर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं तार टूट गया है. इस कारण तीन दिन बिजली बाधित रहेगी.

पड़वा में निर्माणाधीन टंकी ध्वस्तप्रखंड के बासु में हर घर नल जल योजना के तहत बन रही टंकी शनिवार की रात आंधी-बारिश के कारण ध्वस्त हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर पहले ही सवाल उठाया गया था, लेकिन संवेदक व विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन टंकी गिरने से ग्रामीणों को पानी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें