क्वारेंटाइन केंद्र में मरीज ने की आत्महत्या

लेस्लीगंज : पलामू के लेस्लीगंज के कोर्ट खास पंचायत सचिवालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती एक मरीज की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या माना जा रहा है. मरीज के बेड के पास पाये गये खून के धब्बे से मामला संदेहास्पद हो गया है. घटना की जानकारी मिलने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 5:52 AM

लेस्लीगंज : पलामू के लेस्लीगंज के कोर्ट खास पंचायत सचिवालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती एक मरीज की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या माना जा रहा है. मरीज के बेड के पास पाये गये खून के धब्बे से मामला संदेहास्पद हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज चेयरमैन प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा प्रभारी और थाना प्रभारी क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे. फिलहाल सेंटर को सील कर दिया गया है. मामले की जांच हो रही है. फिलहाल पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 7.45 बजे की है. बताया जाता है कि अयूब अंसारी लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव का रहने वाला था. तीन दिन पहले वह लातेहार जिला के चंदवा से शादी समारोह में भाग लेकर लौटा था. इसके बाद तीन दिन पहले जांच के लिए उसे कोर्ट खास के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. कहा जा रहा है उसने गमछा से फंदा लगा कर आत्महत्या की है. इस सेंटर में और चार लोगों को रखा गया है. पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version