घर में सो रहे व्यक्ति की रस्सी से गला दबा कर हत्या
थाना क्षेत्र की दिनादाग पंचायत के देवताही गांव के श्री टोला स्थित अपने घर में सो रहे मंगर यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव की रस्सी से गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
छतरपुर. थाना क्षेत्र की दिनादाग पंचायत के देवताही गांव के श्री टोला स्थित अपने घर में सो रहे मंगर यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव की रस्सी से गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के पिता मंगर यादव ने बताया कि शनिवार की रात्रि को घर के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गये थे. प्रमोद बिना दरवाजा वाले एक कमरे में अकेले सो गया, जबकि उसकी पत्नी दूसरे कमरे में अपने दो बच्चों के साथ सो गयी. उन्होंने बताया कि रात करीब 10:30 बजे उन्हें कुछ लोगों के होने की आहट लगी, पर ठंड होने के कारण वे बाहर नहीं निकले. देर रात्रि लगभग तीन बजे उनकी बहु के रोने-चिल्लाने की आवाज पर उनकी बेटी ने उन्हें जगाया. जिसके बाद वे सभी प्रमोद के कमरे में गये, तो देखा कि किसी ने प्रमोद की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रमोद के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह काफी मिलनसार था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, पर कुछ माह पूर्व गांव के कुछ लोगों से खेत की आरी देने को लेकर झगड़ा हुआ था. उस दौरान उनलोगों के द्वारा प्रमोद को जान से मारने की धमकी दी थी. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा थाना में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. इधर पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है कि हत्या है या आत्महत्या.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है