घर से बुला कर दो बाइक सवारों ने महिला को मारी गोली, मौत

दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने महिला पूजा कुमारी (25) पति रूपचंद कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:28 PM
an image

मेदिनीनगर/हुसैनाबाद. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-देवरी मुख्य पथ के स्वामी गैस गोदाम के समीप दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने महिला पूजा कुमारी (25) पति रूपचंद कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचे. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चेकिंग अभियान लगाया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार महिला पूजा अपने घर (मायका) पर थी. बताया जाता है कि अपराधियों ने फोन कर उसे पास के ही होटल में बुलाया था. गैस गोदाम के पास स्थित होटल में पहुंचने पर दोनों अपराधियों के साथ महिला की किसी बात पर बहस हुई. इसी दौरान उनलोगों ने पिस्टल निकाल कर महिला के सिर में गोली मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जपला-छतरपुर रोड की ओर भागने में सफल रहे. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर विरोध करते हुए जपला-दंगवार पथ को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर संजय कुमार सिंह यादव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. घटना के बाद दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version