अभाविप ने विवि प्रशासन का पुतला फूंका

यूजी सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन की परीक्षा 24 जून से, लेकिन एडमिट कार्ड अपलोड नहीं होनैे से विद्यार्थी परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:02 PM

मेदिनीनगर. अभाविप के सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को एनपीयू के मुख्य गेट के सामने विवि प्रशासन का पुतला दहन किया. मौके पर अभय ने कहा कि 24 जून से यूजी सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन की परीक्षा होनी है, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड नहीं किया गया है. जिससे विद्यार्थी काफी परेशान हैं. सह संयोजक विनीत पांडेय ने कहा कि विवि अधिकारी विहीन हो गया है. न समय पर प्रवेश लिया जा रहा है, न ही परीक्षा ली जा रही है अौर न ही परिणाम घोषित किया जा रहा है. इससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. जीएलए कॉलेज अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि विवि के अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से छात्र परेशान हैं. विवि प्रशासन अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाता है, तो अभाविप सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा. मौके पर राजन कश्यप, जेएस कॉलेज अध्यक्ष आकाश वर्मा, अभिषेक तिवारी, अभय कुमार, राहुल कुमार, कौशल मिश्रा, उत्कर्ष तिवारी, आशीष राज, रंजन यादव, राहुल कुमार चेरो सहित सदस्य मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version