रांची-सासाराम इंटरसिटी में लगेगी एसी चेयर कार : सांसद
पलामू के सांसद वीडी राम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र में रेलवे की यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने समेत रेलवे की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/palamu-landmark-1-1024x683.jpg)
मेदिनीनगर. पलामू के सांसद वीडी राम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र में रेलवे की यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने समेत रेलवे की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से सांसद श्री राम ने पलामू से होकर चलने वाली त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को फिर से चलाने या उसके स्थान पर लखनऊ तक जाने के लिए कोई अन्य ट्रेन शुरू करने की मांग की. सांसद श्री राम ने बताया कि पलामू से होकर चलने वाली रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635/18636 में यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण लोगों को यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए एक एसी चेयर कार और थ्री जी-एस कोच की संख्या बढ़ाने की मांग की. इस पर केंद्रीय रेलवे मंत्री ने बढ़ोत्तरी कराने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू जिला के डाली, कजरात नावाडीह, लहरबंजारी एवं गढ़वा जिला के कुम्भी मेराल में एलएचएस का निर्माण कराने की भी सहमति प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है