लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह: पलामू में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में पदस्थापित हल्का कर्मचारी और प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश राम को एसीबी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुरेश राम ने जमीन का म्यूटेशन कराने के नाम पर घूस मांगा था. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गई है.
पलामू एसीबी के एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
अंचल निरीक्षक के गिरफ्तारी की पुष्टि पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने की. जानकारी ने अनुसार एसीबी की टीम ने सुरेश राम को बरवाडीह स्थित सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार किया है. सुरेश राम को जब गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को पुलिस का सहारा लेना पड़ा.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महिला से जमीन म्यूटेशन कराने के नाम पर मांगी थी घूस
मिली जानकारी के एक महिला ने साल 2024 में 30 डिसमिल जमीन की खरीदारी की थी. जिसका म्यूटेशन कराने के बाद रसीद कटवाने के लिए राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश राम से मिली. इसके बाद उस महिला से सुरेश राम ने एक लाख रुपये की मांग की. लेकिन इतनी बड़ी रकम देने मे महिला असमर्थ थी. जिसे पर सुरेश राम ने उसे दो किस्त में तय रकम का भुगतान करने को कहा. उन्होंने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपयों की मांग की.
सरकारी क्वार्टर से ही हुई अंचल निरीक्षक की गिरफ्तारी
पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर एसीबी को आवेदन दिया. जिसकी सत्यता के बाद मामला दर्ज किया गया. इसके बाद गुरुवार को वह महिला तय रकम की राशि भुगतान करने के लिए सुरेश राम के सरकारी क्वार्टर गयी. जैसे ही अंचल निरीक्षक ने रुपयों का बंडल अपने हाथ में लिया पहले से घात लगाये बैठी एसीबी टीम की ने सुरेश राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read: BJP छोड़ पत्नी आभा महतो के साथ JMM में लौट सकते हैं शैलेंद्र महतो, कही ये बात