मोहम्मदगंज. बुधवार की सुबह करीब सात बजे कोयला से लदी मालगाड़ी में अचानक आग लग गयी. स्टेशन प्रबंधक अम्बरीष भारतीय की सूझबूझ से ट्रेन का बचाव किया गया. बड़ी घटना व रेलवे संपत्ति को नुकसान होने से बच गयी. बुधवार की सुबह ऑन ड्यूटी स्टेशन प्रबंधक ने उक्त मालगाड़ी को मोहम्मदगंज स्टेशन से गुजरने के दौरान हरी झंडी दिखायी. इसके साथ ही उनकी नजर मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिये में पड़ी, जिससे आग के साथ काफी धुआं निकल रहा था. आग की लपट को तेज होते देख मालगाड़ी का चालक व गार्ड को वॉकीटॉकी से तत्काल सूचित किया. मालगाड़ी के डिब्बो में लगी आग की सूचना पर चालक तत्काल मालगाड़ी को रोकने में सफल हुए. स्टेशन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझा ली गयी. बताया जाता है कि ठंड के दिनों में मालगाड़ी की ब्रेकबाइंडिंग के साथ हॉट एक्सल के कारण आग लगी थी. आग बढ़ने से पहले ही स्टेशन प्रबंधक की सूझबूझ से उस पर काबू पा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है