13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : ट्रक और टेंपो में टक्कर से चालक की मौत, दो घायल

चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कोयल पुल के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ट्रक और टेंपो की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो चालक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू की मौत हो गयी.

चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कोयल पुल के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ट्रक और टेंपो की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो चालक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू की मौत हो गयी. जबकि टेंपो पर सवार दो विद्यार्थियों को हल्की चोट आयी है. मृत टेंपो चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर का रहने वाला था. वह किराये पर टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने टेंपो चालक व उस पर सवार विद्यार्थियों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने टेंपो चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल विद्यार्थी बॉबी शर्मा व खुशबू कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों विद्यार्थी गांधीपुर से उस टेंपो पर सवार होकर मेदिनीनगर कोचिंग सेंटर जा रहे थे.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. टेंपो चालक की मौत के बाद उसके परिजन व आसपास के लोग शाहपुर पुल को जाम कर दिये. पुल जाम किये जाने की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प‍्रभारी उदय कुमार गुप्ता वहां पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया.

लेकिन मृतक के परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बल्कि शव के साथ पुल पर जमे हुए थे. बाद में सदर एसडीओ राजेश कुमार साह जाम स्थल पर पहुंचे और उनलोगों को समझाया. भरोसा दिया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा. वहीं जिस ट्रक से यह घटना हुई है उसकी पहचान कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ, चैनपुर बीडीओ गिरिवर मिंज,सीओ संजय बाखला के आश्वासन से बाद मृतक के परिजनों ने करीब 11 बजे जाम हटाया. जाम के कारण मेदिनीनगर के सुभाष चौक तथा कोयल पुल से शाहपुर विवेकानंद चौक तक वाहनों की कतार लग गयी. घंटों लोग जाम में फंसे रहे. पैदल राहगिर किसी तरह कोयल नदी पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचे लेकिन स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें