पलामू में हाईवा की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल पर हाईवा वाहन का पेपर गिरा पड़ा मिला है. गाड़ी नंबर जेएच03 आर 20 48 नाम है. बरामद पेपर के माध्यम से ये जानकारी मिली है कि वाहन छतरपुर के रंजन कुमार सिंह का है.
पलामू के औरंगाबाद मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हाईवा की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मृतक एक रिटायर चौकीदार है. दुर्घटना के बाद शव रोड पर बिखर हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावाबाजार थाने को दे दी है.
जानकारी मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास एवं अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, एएसआई प्रदुम्न पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. बताया जाता है कि घटना के बाद हाईवा भाग गया. घटनास्थल पर हाईवा वाहन का पेपर गिरा पड़ा मिला है. गाड़ी नंबर जेएच03 आर 20 48 नाम है. बरामद पेपर के माध्यम से ये जानकारी मिली है कि वाहन छतरपुर के रंजन कुमार सिंह का है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा छतरपुर से मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. इस दौरान ये घटना घटी है. नावा बाजार पुलिस ने बिखरे शव को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच को भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्जी नहीं करायी गयी है. घटना के बाद लोगों की भीड़ लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.