सड़क पर बने गड्ढे से हो रही है दुर्घटनाएं

प्रखंड मुख्यालय स्थित चैनपुर-नेउरा मुख्य पथ भट्ठी चौक पर नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है.

By VIKASH NATH | April 25, 2025 9:47 PM

चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित चैनपुर-नेउरा मुख्य पथ भट्ठी चौक पर नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है. वहीं चैनपुर हंसा मुहल्ला के इस नाली का पानी मुख्य पथ पर आकर जमा हो जाता है. जिससे सड़क पर गड्ढानुमा तालाब बन गया है. इससे स्थानीय लोगों सहित यात्रियों, स्कूली बच्चों, छोटे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह सड़क मेदिनीनगर से चैनपुर होते हुए रामगढ़ सहित छत्तीसगढ़ तक जाती है. इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटी -बड़ी गाड़ियां चलती रहती हैं. सड़क पर बने पानी भरे गड्ढे के कारण यहां प्रतिदिन हर समय जाम की स्थिति रहती है. स्कूल की छुट्टी के समय स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी होती है. यहां दुर्घटना प्रायः प्रतिदिन होती है. हंसा झरीवा पंचायत में आता है. मुख्य पथ होने के बाद भी इस समस्या की ओर किसी पदाधिकारी और किसी जनप्रतिनिधि का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है. इस चौक पर निवास करने वाले दीनानाथ गुप्ता, राजेश प्रसाद, गरदा गांव के धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि यहां कभी -कभी भरावट भी किया जाता है, लेकिन सड़क पर पानी होने तथा भारी वाहन के चलने के कारण यह गड्ढा काफी बड़ा हो जाता है. इस कारण साल भर सड़क पर गड्ढे में पानी भरा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है