24 लाख साइबर फ्रॉड के मामले में आरोपी युवक वाराणसी से गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने 24 लाख साइबर फ्रॉड के मामले में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी अनिमेष दलाई को बनारस से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:26 PM

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने 24 लाख साइबर फ्रॉड के मामले में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी अनिमेष दलाई को बनारस से गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिमेष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर जिले के इगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस संबंध में राजेश कुमार यादव ने बताया कि तकनीकी शाखा के सहयोग से आरोपी अनिमेष को गिरफ्तार किया गया है. पलामू पुलिस पिछले कई माह से इसकी तलाश कर रही थी. मामला 13 अक्टूबर 2023 का है. 16 अक्टूबर 2023 को साइबर थाना में आवेदन दिया गया था. उन्होंने बताया कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अनिमेष वर्तमान में वाराणसी में है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने वाराणसी के शिगरा से अनिमेष को गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जिस अकाउंट में पैसा गया था. उस अकाउंट का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम अनिमेष के मोबाइल में लगा हुआ था. अनिमेष के अकाउंट में पांच लाख 40 हजार ट्रांसफर हुआ था. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई ऐसे अन्य आरोपी है. जिसकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बताया कि सभी के अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है. पैसा की रिकवरी जल्द कर ली जायेगी. वर्ष 2023 में वनांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी दिलीप कुमार दास रिटायर हुए थे. अपनी बेटी की शादी के लिए खाता में पैसा रखे हुए थे. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने अनिमेष के पास से एक रेडमी नोट 11 का सिम लगा हुआ मोबाइल व एक जिओ कंपनी का सिम कार्ड जिसे वह ठगी में प्रयोग करता था. बरामद किया गया है. अनिमेष 2022 में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर जिले के इगरा थाने में साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी में साइबर क्राइम थाना प्रभारी विश्राम उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दास, आरक्षी संतोष कुमार, रामजी राम, धनंजय कुमार गुप्ता व साइबर क्राइम थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version