चोरी का बीड़ी पत्ता खरीदने का आरोपी गिरफ्तार

देवघर से पकड़ा गया, 49 बोरा बीड़ी पत्ता बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:01 PM
an image

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चियांकी स्थित हेरिटेज स्कूल के पीछे बीड़ी पत्ता गोदाम से 10 सितंबर को 1400 बोरी बीड़ी पत्ता की चोरी हो गयी थी. चोरी की इस बीड़ी पत्ता को खरीदने के आरोप में पुलिस ने अशरफ हुसैन को देवघर से गिरफ्तार किया है. वह देवघर का ही रहनेवाला है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि अमन जमाल के गोदाम से बीड़ी पत्ता की चोरी हुई थी. चोरों ने बीड़ी पत्ता को अशरफ हुसैन को बेच दिया था. अशरफ हुसैन के पास से 49 बोरा बीड़ी पत्ता बरामद किया गया है. वह बीड़ी पत्ता ट्रक से ले गया था अौर देवघर में बीड़ी बनाने वाले लोगों को बेच दिया था. पुलिस के अनुसार इस चोरी में करीब 25 से 30 लोग शामिल हैं. जिस ट्रक से चोरी के बीड़ी पत्ता को ले जाया गया था, उसका पता लगा लिया है. इस चोरी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बैक डेट में मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाने पर जान से मारने की धमकी

हैदरनगर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतिष कुमार द्वारा बैक डेट में मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाये जाने पर उनके साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में डॉ ज्योतिष कुमार ने राहुल सिंह के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि रामजीता गांव के राहुल कुमार सिंह ने स्वयं को बीसीसीएल का कर्मी बताते हुए बैक डेट में मेडिकल रिपोर्ट बनाने को कहा. जब उसे कहा गया कि बैक डेट में मेडिकल रिपोर्ट बनाना असंवैधानिक है. इस पर वह नाराज हो गया व जान से मारने की धमकी दी. अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भी गाली-गलौज की. इसके बाद अस्पताल से चला गया. चिकित्सक ने बताया कि पूर्व में डॉ रजनीश कुमार के साथ ऐसे ही लोगों के द्वारा घटना का अंजाम दिया चुका है. जिसके बाद दो सिपाहियों को अस्पताल में सुरक्षा को लेकर रखा गया था, लेकिन उन्हें अब हटा दिया गया है. जिससे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version