मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के कांदु मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय धीरज चंद्रवंशी को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया था. जिसके आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. महिला मेदिनीनगर की रहनेवाली है. उसकी शादी हिंदू रीति -रिवाज के साथ अपने जाति में युवक के साथ हुई थी. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित मकान में रहती थी. पूर्व से परिचित होने के कारण आरोपी का आना-जाना दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ करता था. जिस कारण दोनों परिवार के अच्छे रिश्ते थे. 2020 में लॉकडाउन की समय आरोपी एक दिन अपने घर बुलाकर खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिस कारण वह बेहोश हो गयी थी. इसी क्रम आरोपी ने दुष्कर्म करते हुए अश्लील फोटो खींच कर फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार दुष्कर्म किया. बाद में मामले की जानकारी महिला के पति एवं ससुराल वालों को हो गयी. जिस कारण पति ने महिला को तलाक दे दिया. उसके बाद महिला पलामू आ गयी. आरोपी के घर जब वह पहुंची. जहां उसने अपने परिवार के साथ मिल कर पैसे की लालच में मांग में सिंदूर भर दिया. दोनों साथ में रहने लगे. इस दौरान आरोपी ने महिला से पैसे ठग लिया. शेष बचा पैसा अपने परिवार के इलाज कराने के बहाने दिल्ली लेकर चला गया. महिला दिल्ली गयी तो, वह रखने से इनकार कर दिया. आरोपी जब वापस पलामू अपने घर पहुंचा. इसके बाद दूसरी शादी करना चाह रहा था. महिला का आरोप है कि उसके घर गयी, तो उसे निकाल दिया गया. उन्होंने 25 जनवरी को शहर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है