मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के सिगदा गांव के 60 वर्षीय संबोधी यादव को मंगलवार के अहले सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर पाही पर फंदे पर लटका हुआ पाया गया. सूचना मिलने के बाद मनातू थाना पुलिस मंगलवार को दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरा. आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेते हुए शाम में मेदिनीनगर एमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में रस्सी से गला घोंट कर हत्या किये जाने का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि इस संबंध में मृतक के पुत्र रविंद्र यादव ने गांव के ही के छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी है. उसने बताया कि मंगलवार के अगले सुबह पाही पर भैंस देखने गया था. इसी क्रम में आरोपियों ने घर के दरवाजा को बंद करते हुए पाही पर पहुंच कर पिता के साथ मारपीट की और रस्सी से गला घोंट कर हत्या के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है