मेदिनीनगर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को लेकर पलामू जिला प्रशासन गंभीर है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन आम आदमी को जागरूक कर रहा है. लोगों को सतर्कता व सावधानी बरतने का निर्देश दिया जा रहा है. सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. लॉकडाउन (lockdown) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाने लगी है.
अनलॉक की घोषणा होने के बाद से ही जिला प्रशासन आम आदमी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग कोरोना को नजरअंदाज कर चल रहे हैं. बाजार हो या कहीं अन्य सार्वजनिक स्थल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में शहर के निजी बस पड़ाव के समीप स्थित आनंद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीज जिसका इलाज रांची के रिम्स में किया जा रहा है, वह तीन दिन पहले इस नर्सिंग होम में अपना इलाज कराया था. डीसी डॉ अग्रहरि के निर्देश पर इस नर्सिंग होम को सील कर सैनिटाइज किया गया.
नर्सिंग होम के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मी का स्वाब सैंपल लिया गया है. यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग किन-किन व्यक्तियों के संपर्क में आये. इधर, डीसी डॉ अग्रहरि के निर्देश पर बुधवार की देर शाम लॉकडाउन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद एवं दंडाधिकारी ने शहर के कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
बगैर मास्क लगाये दुकान का संचालन कर रहे 15 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. अपर समाहर्ता व दंडाधिकारी ने इन सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है. शहर के छहमुहान, पंचमुहान चौक, गणपति धर्मशाला रोड के आसपास की दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान यह देखा गया कि लोग सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं. औचक निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने पाया कि दुकानों में दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन किया जा रहा है, लेकिन मास्क नहीं लगाया जा रहा है.
उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में घूम कर सभी दुकानों की जांच करेंगे . यदि दुकानदार बिना मास्क लगाये पाये जाते हैं तो उन्हें लॉकडाउन के निर्देश का उल्लंघन मानते हुए आइपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीसी – एसपी के निर्देश पर शहर के सभी चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान दो पहिया वाहन चलाने वाले व हेलमेट व मास्क की चेकिंग की जा रही है. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि लोग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
Posted By : Guru Swarup Mishra