विधायक ने जन वितरण के दुकानदारों के साथ बैठक की, कहा फोटो 6 डालपीएच- 6 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को नीलांबर पीतांबरपुर मौर्या फार्म हाउस में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक डॉ मेहता ने सभी जन वितरण दुकानदारों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत में कम राशन वितरण करने वाले डीलर बख्शे नहीं जायेंगे. लाल कार्डधारी को प्रति यूनिट पांच किलो व पीला कार्डधारी को 35 किलो राशन वितरण करना होगा. निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण करने वाले डीलरों पर सीधे कार्रवाई की जायेगी. विधायक ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से शिकायत मिल रही है कि डीलर निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रहे हैं. लाल कार्ड धारी को प्रति यूनिट पांच किलो की जगह चार और साढ़े चार किलो ही राशन वितरण कर रहे हैं, जबकि पीला कार्ड धारी को 35 किलो की जगह 25 किलो राशन डीलरों के द्वारा वितरण किया जा रहा है, जो नियम का विरुद्ध है.चना दाल वितरण में भी डीलरों के द्वारा कार्ड धारियों से अवैध पैसा वसूली की जा रही है. जबकि दाल का वितरण नि:शुल्क करना है. विधायक ने बताया कि कई डीलर अपना पीला कार्ड बनाकर गलत तरीके से राशन का उठाव कर रहे हैं. कई ऐसे डीलर है जो डबल राशन कार्ड का भी लाभ उठा रहे हैं. विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा में अधिकांश जन वितरण दुकानदार काफी मनमानी कर रहे हैं, उसमें सुधार लाने की जरूरत है. अगर डीलर अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं करते हैं, तो उनका लाइसेंस रद्द कराया जायेगा. विधायक ने सभी डीलरों का निर्देश दिया है कि वे निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण करें. जिस गांव के डीलर जिस गांव में नियुक्त है, उसी गांव में राशन वितरण करना है. जिनके नाम से लाइसेंस है, वही व्यक्ति राशन का वितरण करेंगे, उनके रिश्तेदार किसी भी कीमत में राशन वितरण नहीं करेंगे. विधायक डा मेहता ने एमओ आलोक पांडेय को निर्देश दिया है कि जो डीलर पीला कार्ड और डबल राशन कार्ड का लाभ ले रहे है, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। विधायक ने कहा कि राशन वितरण को लेकर जन आंदोलन किया जायेगा. डीलरों को हर हाल में निर्धारित वजन में राशन वितरण करना होगा. राशन वितरण सुचारू रूप से कराने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. जो अपनी देखरेख में लाभुकों को निर्धारित वजन में राशन वितरण करायेंगे. सभी डीलर ससमय लाभुकों को राशन वितरण करना सुनिश्चित करें, विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने पलामू डीसी से मिलकर राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर एमओ आलोक पांडेय, एजीएम विनय कुमार, नीलांबर पितांबरपुर के प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, बच्चन ठाकुर, सुनील कुशवाहा, डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदु तिवारी, वीरेंद्र मेहता, ललित मेहता, पूर्व मुखिया अजय पासवान, सुधीर तिवारी, मुन्ना असलम, दुलारचन सिंह, दिलीप तिवारी, मुन्ना दुबे, रामनाथ राम समेत काफी संख्या में डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है