हरिहरगंज. शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन लग रही सड़क जाम से निजात पाने के लिए अंचल कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. इस दौरान बुधवार को सीओ मनीष कुमार सिन्हा व नगर प्रबंधक नजीबुल्लाह अंसारी ने थाना से अररूआ खुर्द मध्य विद्यालय तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों को सड़क तथा नाला के बीच वाहन नहीं लगाने तथा फुटपाथ पर सामान रख कर आवागमन बाधित करनेवालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. सीओ ने बताया कि गुरुवार से सड़क तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण करनेवालों से दंड शुल्क वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन बाइक व ऑटो पार्किंग के लिए स्थान की व्यवस्था कर रही है. मौके पर प्रभारी सीआइ संजीव कुमार, जेई संदीप कुमार, एसआइ रंजीत कुमार सिंह, श्याम कुमार सहित अंचल व नगर पंचायत के कर्मी के साथ पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है