जल दोहन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने मोटर लगाकर जलापूर्ति योजना का जल दोहन करने वालों को सख्त हिदायत दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:37 PM

मेदिनीनगर. नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने मोटर लगाकर जलापूर्ति योजना का जल दोहन करने वालों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि शहर के विभिन्न मुहल्ले में जलापूर्ति पाइप कनेक्शन से मोटर लगाकर लोग जल दोहन कर रहे हैं. इस वजह से दूसरे कनेक्शनधारियों को पानी नहीं मिल रहा है.इस मामले को नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिस मुहल्ले से पानी नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है. वहां छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कनेक्शन में मोटर लगाकर जल दोहन करने की प्रवृत्ति छोड़ दें, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अभियान चलाकर मोटर जब्त किया जायेगा और झारखंड नगरपालिक अधिनियम के तहत कानूूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निगम का यह प्रयास है कि शहरवासियों को सहज रूप में पर्याप्त जलापूर्ति का लाभ मिल सके. नगर आयुक्त ने सुदना, शाहपुर व बारालोटा जलापूर्ति केंद्र के पोषक क्षेत्र के कनेक्शनधारियों को निगम से कनेक्शन वैध कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने बताया कि सुदना, बारालोटा, रेड़मा, शाहपुर, चैनपुर पहले पंचायत में था. उस समय ग्रामीण जलापूर्ति योजना संचालित होती थी. पंचायत के द्वारा ही लोगों को पानी कनेक्शन दिया गया था. लेकिन अब यह क्षेत्र निगम में शामिल है. ऐसी स्थिति में कनेक्शनधारियों को निगम से अपना कनेक्शन वैध कराना चाहिए. जिनके पास पंचायत से निर्गत पावती पत्र व दस्तावेज है वे निगम कार्यालय के जलापूर्ति शाखा से संपर्क कर कनेक्शन को वैध करा लें. साथ ही वर्ष 2021 से पानी टैक्स जमा करें, जिन कनेक्शनधारियों के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो उनका कनेक्शन अवैध करार दिया जायेगा. ऐसी स्थिति में कनेक्शन वैध कराने के लिए नये सिरे से फार्म जमा भरकर फी जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version