टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने नौडीहा बाजार से टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ मंत्री उर्फ अभियंता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:25 PM

गांव के लोगों से बदला लेने के लिए बना उग्रवादी

मेदिनीनगर. पुलिस ने नौडीहा बाजार से टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ मंत्री उर्फ अभियंता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य जितेंद्र सिंह नौडीहा बाजार के बाराखांड़ डैम के पास आने वाला है. सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए जब 12 खान डैम के पास पहुंचा, तो देखा कि एक आदमी भोरहा पहाड़ी की ओरसे चला रहा है उसने जब पुलिस टीम को देखा, तो भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया पूछताछ में उसने बताया कि वह टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य है. एएसपी ने बताया कि यह नगीना व आक्रमण के ग्रुप के लिए काम करता है. इसके ग्रुप में करीब 10 सदस्य है. जिसमें से आठ सदस्य के पास हथियार है. यह उग्रवादियों के लिए मुखबिरी का भी काम करता था.

क्या है आपराधिक इतिहास

एएसपी ने बताया कि जितेंद्र सिंह नौडीहा बाजार थाना में इसके विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं, जबकि छतरपुर थाना में इसके विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि 20 मई को सलैया खुर्द में आपसी विवाद को लेकर इसके द्वारा ग्रामीणों को बेरहमी से मारपीट किया गया था, जबकि 24 अक्तूबर को तिरुदाग के पहाड़ी पर पुलिस के साथ गोलीबारी हुई थी. जिसमें वह शामिल था. जबकि चार अप्रैल को छतरपुर थाना के रजडेरवा में टावर कर्मियों के साथ मारपीट में भी शामिल था. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. यह संवेदकों को फोन कर पैसे की मांग किया करता है.

कैसे शामिल हुआ उग्रवादी संगठन में

जानकारी के अनुसार 2020 में इसके गांव के पास एक पुल का निर्माण हो रहा था. वहां वह मुंशी का काम करता था. गांव के लोग पुल के निर्माण में लगे सामान को चोरी कर ले जाते थे. इस दौरान गांव के लोगों से हमेशा लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. उसने गांव के लोगों से बदला लेने के लिए उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया. शुरू में यह उग्रवादियों के लिए खाना लाने और ले जाने का काम करता था. फिर धीरे-धीरे यह पूरी तरह उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया. छापामारी में नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार, अजय कुमार राय, दीपक कुमार, आरक्षी नागेंद्र राम व नौडीहा न बाजार थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version