profilePicture

प्रशासन ने की सेंट्रल जेल में छापेमारी, कैंची-खैनी बरामद

जिला व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बुधवार को पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 12, 2025 8:59 PM
an image

मेदिनीनगर. जिला व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बुधवार को पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन को जानकारी मिली थी कि जेल में कुछ लोगों को वीआइपी सुविधा दी जा रही है, जो जेल मैनुअल के खिलाफ है. इस पर डीसी शशि रंजन काफी नाराज हुए. विभिन्न वार्ड में छापेमारी के दौरान नुकीली चीज, कैंची व खैनी बरामद किया गया. इस संबंध में डीसी शशिरंजन ने कहा कि केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. डीसी श्रीरंजन ने कहा कि कुछ लोगों को वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था. जानकारी के अनुसार अपराह्न पौने एक बजे से सवा दो बजे तक महिला वार्ड सहित सभी वार्डों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, एएसपी राकेश कुमार सिंह, डीडीसी साबिर अहमद, एसडीओ सुलोचना मीणा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन, एनडीसी विक्रम आनंद, एसी कुंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, डीएसडब्ल्यू नीता चौहान, सीओ अमरदीप मल्होत्रा, चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल, चैनपुर बीडीओ प्रदीप कुमार दास सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version