शहर को सुव्यवस्थित करे प्रशासन : आलोक चौरसिया

स्थानीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को शहर के व्यवसायियों के साथ नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:27 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर स्थानीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को शहर के व्यवसायियों के साथ नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान विधायक श्री चौरसिया ने सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो को शहर के विकास एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को काम शहर वासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, लेकिन यह देखा जा रहा है कि निगम प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रही है. शहर को सुव्यवस्थित करने की बजाय शहर वासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. निगम प्रशासन शहर को व्यवस्थित करे किसी को तंग नहीं. मालूम कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से निगम प्रशासन पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है. बताया जाता है कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार को व्यवसायियों के साथ निगम के टीम ने बहस की थी. अतिक्रमित स्थल चिन्हित किए बिना और नोटिस दिये बिना ही यह कार्रवाई की गयी थी. इससे व्यवसायी नाराज थे. इधर गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान साहित्य समाज चौक के समीप मंदिर की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी थी, इन सभी मामले को लेकर व्यवसायी व अन्य लोग निगम कार्यालय पहुंचे और मांग पत्र सौपा विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि प्रशासन जनहीत को ध्यान में रखते हुए काम करे ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो. इस दौरान कई विषयों पर चर्चा की गयी. विधायक श्री चौरसिया ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें ये लोग उनके साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version